अवन्या चैरिटेबुल ट्रस्ट

यह ट्रस्ट/न्यास आज दिनांक-14/02/2025 को आशीष कुमार पाण्डेय पुत्र शिव कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम बरवा पंडित, पोस्ट-पिपरा बाजार, थाना-कोठीभार, जनपद-महराजगंज, पिन कोड-273207, उ० प्र० द्वारा घोषित किया गया है जिसे आज पंजीयन हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है। जिन्हे आगे न्यासकर्ता / संस्थापक कहा जायेगा। न्यासकर्ता / संस्थापक द्वारा रूपये 11000/- (ग्यारह हजार रूपये मात्र) की धनराशि जिसे कि वह पुरुषार्थ एवं सामाजिक व शैक्षिक कार्यों हेतु दान देने की इच्छा रखते है। न्यासकर्ता / संस्थापक उक्त राशि का अप्रतिसंहरणीय न्यास बनाने हेतु इच्छुक है जो कि समाज उत्थान एवं विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेगा। यह न्यास अवन्या चैरिटेबुल ट्रस्ट के नाम से जाना जायेगा तथा कार्य करेगा जिसे आगे संक्षिप्त में ट्रस्ट भी कहा जा सकेगा।